एसडीएम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

By: Izhar
Feb 17, 2024
239

सेवराई /गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र कुल चार परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुआ। जहाँ नकल विहीन शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए एसडीएम ने बिभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

शनिवार को आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा बिभिन्न केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स के सुरक्षा में सम्पन्न हुआ। केंद्र के आसपास से पुलिस ने परीक्षार्थियों के परिजनों एवं अनावश्यक लोगों को हटा दिया। पुलिस प्रशासन एवं अधिकारी केंद्रों की लगातार निगरानी करते रहे। सीसीटीवी कैमरे के जरिये परीक्षा कक्ष की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए द्वितीय पाली के लिए परीक्षार्थियों का दौड़ भाग लग रहा। परीक्षार्थियों की गहमागहमी परीक्षा केंद्र के आसपास वाले क्षेत्र में बनी रही। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के आसपास मोबाइल से लोकेशन देखते हुए लोगों से रास्ता पूछते हुए नजर आए। जिनकी मदद के लिए स्थानीय लोग भी तत्पर रहे। परीक्षा केंद्र के रास्ते पर बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों की आवाजाही सुबह से ही बनी रही।

आपको बता दे की 17 और कल 18 फरवरी को पूरे प्रदेश भर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए दिलदारनगर में एसकेबीएम इंटर कॉलेज और राधा कृष्ण गुप्ता इंटर कॉलेज रेवतीपुर म नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज, और गहमर इंटर कॉलेज सहित चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है।परीक्षा खत्म होने के बाद दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही। इस भीड़ को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?