आपातकालीन स्थितियों से निपटने व ग्रामीणाें को किया जागरूक

By: Izhar
Feb 08, 2024
174

सेवराई/गाजीपुर  : इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन विभाग‚ अग्निशमन दल एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने व ग्रामीणाें को जागरूक करने के लिए आपातकालीन फायर मॉक ड्रिल का आयोजन बुधवार को तहसील क्षेत्र के मनिया गांव में किया।

इस दौरान आयोजित गोष्ठी में विस्तार से इस मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी गयी। मनिया गाॅव से गुजरी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पेट्रोलियम कंपनी) के बरौनी-कानपुर पाइपलाइन की उपस्थिति को लोगों से अवगत कराने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। डेमो के तौर पर पहले इंडियल आयल की टीम ने पूरा सेट अप लगाया। जिसके बाद आग लगाई गयी। वहीं आस पास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली में दी। जिस पर गहमर कोतवाली अन्तर्गत सेवराई चौकी से पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सड़क के दोनों तरफ आवागमन को रोक दिया।

वही पुलिस की टीम ने जमानिया स्थित फायर बिग्रेड विभाग को घटना की सूचना दी। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कार्रवाई शुरू की गयी। अग्निशमन की टीम अपने अधिकारी के नेतृत्व में पलक झपकते ही आग को बुझाया। जिसके बाद मौजूदा भीड़ को टीम ने आयोजन स्थल तक ले गयी और गोष्ठी कर सभी को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी। बीकेपीएल कंपनी के उप महाप्रबंधक सुमन कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र से अत्यधिक ज्वलनशील एवं उच्च दबाव की पेट्रोलियम पाइपलाइन गुजर रही है। 

बताया है कि यदि किसी को पाइप लाइन के उपर गीली सतह या डीजल‚ पेट्रोल‚ केरोसिन आदि की गंध या आग लगने का आभास होता है। तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस तथा उपलब्ध कराये गये टोल फ्री नंबरों पर दें। उन्होंने कहा कि उस स्थान से दूर रहे‚ उस क्षेत्र के आस पास आग या चिंगारी न पहुंचे इसका ध्यान रखें‚ तेल जांच का प्रयास न करें‚ तेल संग्रह करने का प्रयास न करें‚ किसी को भ्रमित न करें‚ आतंकित न हो और न ही अफवाह फैलाये।

इस दौरान अन्य विभाग के लोगों ने भी विभिन्न जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम सेवराई संजय यादव, सेवराई चौकी इंचार्ज अनूप यादव, स्वास्थ्य विभाग से डॉ बालकिशुन अपने टीम के साथ मौजूद रहे। विभागीय टीम में मुचुअल ऐड पाट्रनर इंडियन आयल मारकेटिंग डिविजन, एचपीसीएल, बीपीसीएल के अधिकारी, बीकेपीएल के अवधेश कुमार‚ राकेश कुमार‚ एके त्रिपाठी के अलावा सैकडो लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?