कपड़ा दुकान में दिनदहाड़े चोरी

By: Izhar
Feb 08, 2024
124

सेवराई /गाजीपुर  : स्थानीय तहसील मुख्यालय के न्यू मार्केट स्थित एक कपड़ा दुकान में दिनदहाड़े चोर ने किया चोरी, लोगो ने मारपीट कर किया पुलिस के हवाले।

गहमर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सेवराई तहसील मुख्यालय के न्यू मार्केट में रवि कुमार गुप्ता पुत्र गोपाल जी गुप्ता की एक कपड़ा दुकान आग्रह कलेक्शन के नाम से है। रोज की भांति दुकान पर बैठे हुए थे कि एक चोर के नजर बचाकर दुकान में घुस गया। और कपड़ा चुराने की दुस्साहिक वारदात की जाने लगी। चोर अपने जैकेट में साड़ियों की कई पैकेट को भरकर भागने लगा तब तक दुकानदार की नजर पड़ गई। शोर शराबा पर अगल बगल के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे लोगो ने चोर की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। दिनदहाड़े बीच बाजार में हुए इस दुस्साहिक वारदात को लेकर लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं वयाप्त है।इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक मिश्र ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?