To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा गाजीपुर (क्षेत्रीय कार्यलय वाराणसी) कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी0एस0आर) के अन्तर्गत सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने द्विप प्रज्वलित कर मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि महवारी के दिनो में महिलाओं को स्वास्थ्य के सम्बन्ध में हम सबके जीवन से जुड़ा है। हमारे घर में बच्ची का जन्म होता है तो लक्ष्मी की तरह स्वागत करते है। समाज में परिवर्तन हुआ है कि जो लड़की पैदा होने पर भेद भाव हुआ करता है वो प्रतिशत में कम हुआ है। लड़किया भी लड़के की तरह या उससे ज्यादा कार्य कर रही है हर क्षेत्र में लड़कियों का योगदान है लेकिन वो आगे तभी बढ़ेगी जब उनके स्वास्थय के प्रति समाज जागरूक होगा और हम स्वयं जागरूक होगे। एक महिला का जीवन पुरूष के जीवन से अलग होता है सृजन की जो प्रक्रिया होती है जिसे पूरी मान्वता आगे बढ़ती है। वो शक्ति ईश्वर ने महिलाओं को दी है। जब किशोरावस्था में लड़किया आती है तो उनको जागरूक करना अति आवश्यक है। ग्रामिणांचल में संसाधन नही है जो वहा की लडकिया सेनेटरी पैड का प्रयोग कर सकें। इसके लिए सरकार द्वारा व्यापक मुहिम चलायी गयी है कि जितने भी शैक्षिक संस्थाये है जहा पर किशोरावस्था में बालिकाये पढ़ती है वहा पर सेनेटरी पैड वेन्डिंग मशीन लगायी जाय एवं उनको सस्ते में पैड उपलब्ध कराये जाय। इस्तेमाल करना और सेफ डिस्पोज करना भी बतायी जाय। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लड़कियों से अनुरोध किया कि अपने आस पास से जुड़े महिलाओ एवं बच्चियों को जागरूक करें कि महवारी के समय पैड का इस्तेमाल करे एवं इसका सही से डिस्पोज करे जिससे बिमारियों का खतरा नही रहे। उन्होने बताया कि अपने स्वास्थ्य के लिए साफ और हाईजिनिक पैड का ही इस्तेमाल करे। घरेलु नुक्शे का प्रयोग न करे क्योकि इससे बिमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है जिससे आपके स्वास्थ्य में प्रतिकुल प्रभाव पडे़गा। इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज परिसर में जिलाधिकारी ने पौधा लगाया एवं सेनेटिरि पैड का वितरण किया। इस अवसर पर संजय चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक-३, वाराणसी कुमार परिमल, मुख्य प्रबंधक, ग़ाज़ीपुर मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक, डीआईओएस कौस्तुक सिंह,प्राध्यंध्यापिका जीजीआईसी, रागिनी श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers