बारा इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन

By: Nooman Babar
Jan 16, 2024
260

सेवराई/गाजीपुर  : बारा इंटर कॉलेज के तत्वावधान में स्काउट गाइड शिविर का समापन हो गया। अंतिम दिम अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया और गाइड से शिविर के दौरान मिले प्रशिक्षण की जानकारी ली। शिविर समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली को पुरुस्कृत किया गया।

बारा इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बारा आजाद खां ने कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है। वहीं, प्रबंधक अलीशेर खां ने कहा कि स्काउट एवं गाइड को निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र की सेवा का कार्य करना चाहिए। आपदा और संकटग्रस्त लोगों की सहायता करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। शिविर में छात्रों द्वारा स्वादिष्ट भोजन बनाया गया तथा आकर्षक रंगोलियां बनाई गई। शिविर में बच्चों को टेंट बनाना, रस्सी से पुल बनाना, गांठे बांधना, बिना बर्तन के भोजन बनाने के साथ - साथ अनेक तरह की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीनानाथ सिंह ने स्काउट एवं गाइड को समाज सेवा की प्रतिज्ञा के साथ शिविर का समापन कराया। इस मौके पर उप प्रबंधक माहताब खां, स्काउट प्रभारी डॉo राधेश्याम, ट्रेनिंग काउंसलर जीपी गुप्ता, शिविर संचालक गंगा सागर शर्मा, खेल शिक्षक हिमांशु सिंह, आशीष त्रिपाठी, नजीर खां, तौफीक खां, शुभनारायण, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?