To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : रणवीर चौकड़ी भर-भरकर चेतक वन गया निराला था।आज की पीढ़ी के लिए तो चेतक प्रतियोगिता तो दूर घुड़सवारी कहीं कहीं देखने को नहीं मिलती है मगर आज हुए प्रदेश स्तरीय घुड़सवारी (चेतक) प्रतियोगिता का उद्घाटन जखनियां के लोकप्रिय यशस्वी विधायक माननीय वेदी राम जी ने फीता काटकर चेतक प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक संजय यादव व रमेश यादव "भोभल" का साफा बांध माल्यार्पण कर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश और विहार के तीन दर्जन घुड़सवार प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया उसमें दो महिला घुड़सवार प्रतियोगी मीनाक्षी सिंह बनारस व फूलमती विंद बक्सर दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रही जिनके प्रतियोगिता में घोड दौडारी रेश में उनके कला प्रदर्शन को देख लोग झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को याद करते रहे।1000 मीटर के पांच राउण्ड प्रतियोगिता में चार चरण में घुड़सवारों ने अपने क्षमता प्रदर्शन में कोई कोर कसर नहीं छोडी पांचवें चरण में प्रथम विजेता का ताज और शिल्ड कप पंकज यादव प्रधान खुरहट मऊ, द्वितीय दयाराम पाल मऊ, तृतीय सुरेन्द्र सिंह कबुतरा आजमगढ़ ने पाकर परचम लहराया।सभी विजेताओं को आयोजक समिति के द्वारा रखा इनाम माननीय विधायक जी के कर कमलों द्वारा पुरस्कार स्वरूप सांफा बाध माल्यार्पण कर शिल्ड और गिफ्ट के साथ नगद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया और अपने आशीर्वाद के दो शब्द में अति प्राचीनतम घुड़सवारी जहां हमारे भारत के आजादी में घोडसवारी करने वाले वीरों में महाराणा प्रताप जहां दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिये वहीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अपने घुड़सवारी की तितली थीं आज विलुप्त होते इस घुड़सवारी का आज गाजीपुर के हंसराजपुर में आयोजक साथियों ने एक सराहनीय पहल किया है। इस कार्यक्रम में मंचासिन गोपाल सिंह यादव जिला अध्यक्ष)सपा भानू सिंह यादव अध्यक्ष शिक्षक सभा, पंकज दूबे प्रदेश महासचिव, पीयूष विक्रम यादव पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य मनिहारी, । कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश सिंह रघुवंशी व संचालन हरदेव राजभर मास्टर जिला उपाध्यक्ष सुभासपा ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers