तिब्बत भारत के लिए है महत्वपूर्ण: स्वामी बालक दास

By: Tanveer
Jan 13, 2024
42



गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। भारत तिब्बत समन्वय संघ के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को भुतहियाटाड़ स्थित एक होटल में 'अभ्युत्थान्म 2024' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि स्वामी बालक दास महाराज (पातालपुरी पीठाधीश्वर काशी) ने कहा कि तिब्बत भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तिब्बत के लोग भी चाहते हैं कि हम भारत से जुड़कर रहें।

उन्होंने कहा कि जितनी एकता दुर्जनों में है उतनी एकता जिस दिन सज्जनों में आ गई उस दिन देश को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता। हमें एक होने की आवश्यकता है तभी हम भारत तिब्बत समन्वय संघ के संकल्प अभ्युत्थान्म 2024 को पूर्ण कर पाएंगे। राष्ट्रीय सह संयोजक पवन कुमार सिंह ने कहा कि पूरे वर्ष 100 जगहों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत की स्वतंत्रता जब तक हम प्राप्त नहीं कर लेंगे तब तक हमारे कदम रुकने वाले नहीं है। कार्यक्रम के संयोजक मानवेंद्र सिंह मानव ने कहा कि अभ्युत्थान्म 2024 का कार्यक्रम जो पूरे देश में आयोजित किया जाएगा उसकी शुरुआत जनपद गाजीपुर से हो रही है। जयप्रकाश ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आचार्य भारत भूषण दास महाराज, महंत गुरु रविदास गोवर्धन,  संत कबीर प्रकाश शास्त्री, योगी रामनाथ, सुनील सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, स्मृति सिंह, सुमित सिंह, डॉ. डीपी सिंह, सुधाकर सिंह,डॉ. पूजा श्रीवास्तव, सौम्य प्रकाश बरनवाल,अविनाश जयसवाल, कार्तिक गुप्ता, शशिकांत शर्मा, गर्वजीत सिंह सहित आदि रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?