नव वर्ष की औसर पर 500 जरूरतमंदों को किया गया कम्बल वितरण

By: Izhar
Jan 01, 2024
290


सेवराई/ गाजीपुर  : नव वर्ष की मंगलमय बेला पर स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक निजी मैरिज हाल में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इसरार अहमद के द्वारा के करीब 500 जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलाम कादिर राइनी के द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इसरार अहमद के नेतृत्व में आयोजित हुए कंबल वितरण समारोह के दौरान करीब 500 से अधिक जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष गुलाम कादिर राईनी ने कहाकि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुनः तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इसरार अहमद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास के नित्य नए आयाम लिखे गए हैं। नव वर्ष की शुरुआत में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं मैं सक्षम लोगों से यह अपील करना चाहता हूं कि वह आगे आए और जरूरतमंदों की यथा शक्ति सेवा करें।

इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मिस्बाह खान (मोनू) , श्री प्रकाश सिंह, अमजद अली खां, बाबर खां, दुर्ग विजय सिंह, रितेश, राहुल, शिवम, पीयूष, अंकित, बेचन चौहान, मुकेश,सन्नी, राकेश, टुनटुन, छोटे, राज आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?