महेंद ने 2-0 से मैच जीत कर विजेता ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

By: Izhar
Dec 31, 2023
1034

सेवराई /गाजीपुर  : स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसियां मिनी स्टेडियम में जहांगीरिया स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान फाइनल मुकाबला रविवार को महेंद और उसिया के बीच खेला गया। जिसमें महेंद ने 2-0 से मैच जीत कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

मुख्य अतिथि सामाजसेवी अशरफ अली खान के द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद को किक मारकर किया गया। मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ गोल करने के लिए जूझते रहे लेकिन कोई गोल नहीं हो सका। खेल के दूसरे हाथ में महेंद की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद कैफ ने उसिया के विरुद्ध एक गोल मारकर मैच को अपनी ओर मोड़ दिया। वहीं मैच समय सीमा खत्म होने से कुछ ही देर पहले महेंद के इंतखाब ने उसियां के खिलाफ दूसरा निर्णायक गोल दागा और अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई। आयोजक मंडल के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर प्रस्तुत एवं सम्मानित किया गया। फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले के दौरान पूरा फील्ड दर्शकों से खचाखच भरा रहा। मुख्य अतिथि समाजसेवी अशरफ अली खान ने विजेता महेंद की टीम को ट्रॉफी और नगद इनाम राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे। मैच के आयोजन जहांगीरिया स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?