बिस्मिल्लाह एजुकेशन फाऊंडेशन संस्था के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

By: Izhar
Dec 24, 2023
743


दो सेंटरों पर 750 बच्चों ने किया प्रतिभाग 


सेवराई/गाजीपुर : तहसील क्षेत्र के उसियां गांव में बिस्मिल्लाह एजुकेशन फाऊंडेशन संस्था के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इसके  दो सेन्टर बनाया गया था।जिसमें करीब दर्जन भर विद्यालय के 750 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन उसिया पब्लिक स्कूल और  एकरा मांडल बारा में किया गया था। प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर सेक्शन के रूप में विभाजित किया गया था जूनियर सेक्शन में कक्षा 6 से लेकर आठ तक और सीनियर सेक्शन में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। संस्थापक खान जियाउद्दीन कासिम ने बताया कि इसमें विषय ज्ञान, सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान के सवाल दिए गए थे। 2 घंटे के हुए इस प्रश्न पत्र में बच्चों को परीक्षा नियमावली के अनुसार बिठाया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयार करना है। सभी बच्चों ने ओएमआर सीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दिए।

इस मौके पर मास्टर सरताज खान, तनवीर खान, शाहिद, अध्यापीका शमशा खातुन, शाहदा बानो मौलाना सलीम, फिरोज खान, एहसान रजा,सेराज खान, मोहसिन खान, कासिम खान,सेराज हाफिज आदि मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?