छेड़छाड़ कांड: एस पी ग़ाज़ीपुर के आदेश पर थाना प्रभारी ने पीड़िता का घटना स्थल पर दर्ज किया बयान

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 31, 2018
421

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर  उसियां गांव में दबंगों से मिलकर पुलिस ने पंचायत के पंचों पर ही दर्ज कर दिया मुकदमा। 19 अगस्त की रात में गांव की निवासिनी एक महिला अपने पति के साथ भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरी। नहर किनारे सड़क पकड़कर जब वह उसियां गांव की तरफ जाने लगी तभी रास्तेे में फरीदपुर नहर पुलिया के पास गांव के ही दो युवक शाहजहां पुत्र बादशाह अंसारी,।जो कि पहले से ही हीस्टीसीटर अपराधी हैं जिसके नाम रेल डकैती व हत्या जैसी कई  घटनाओ मे स्लीप हैं) का नाम इरफान खान पुत्र वाजिद खान उनके साथ  कुछ और लोग पति-पत्नीह का रास्ता रोककर लूट की नियत से छेड़खानी करने लगे। पति के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियो के साथ देकर पीड़ित के सहभागियों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था। जिसके कारण पीड़ित ने उच्य अधिकारियों पत्रक देकर से गुहार लगाई थी ।

 इस लिए एस पी ग़ाज़ीपुर ने जांच के आदेश देने पर  दिलदारनगर थाना प्रभारी घटना स्थल पर जा कर मौका मोआइना कर घटना स्थल पर ही पीड़िता का बयान लिया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?