पशु तस्कर गिरफ्तार, तीन गोवंश बरामद

By: Izhar
Dec 15, 2023
366

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 13.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 202/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम की विवेचना के क्रम में अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र महेंद्र राम निवासी  जेवरी थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार को लेकर ग्राम रक्सहा में उसके द्वारा बांधे गए अन्य गोवंश को बरामद करने के लिए साथ लेकर मय टीम के ग्राम रक्सहा के पुराने कांशीराम आवास के पास पहुंचे जहां एक कमरे में 03 राशि गोवंश मौजूद मिले तभी अभियुक्त सुनील बरामदगी के दौरान भागने के उद्देश्य से अपने द्वारा छिपाए गए अवैध असलहे को निकाल कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से असलहा दिखाते हुए बाहर की ओर बगीचे की तरफ भागने लगा, जिसको मौजूद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया जाने लगा, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई, जिसको इलाज हेतु CHC भदौरा सेवराई भेजा जा रहा है

घायल अभियुक्त का नाम व पता

सुनील कुमार पुत्र महेंद्र राम निवासी मेरे थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार।

बरामदगी

03 राशि गोवंश एक अदद तमंचा .315 बोर 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।

घायल अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0- 390/23 धारा-3/5/8 गोवध निवारण अधि0 कोतवाली गाज़ीपुर

2. मु0अ0सं0-538/21 धारा-429 भादवि 3/5A/5B/ 8 गोवध निवारण अधि0 कोतवाली गाज़ीपुर

3. मु0अ0सं0-102/19 धारा-3/5A/5B/ 8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुओ के प्रति क्रूरता का निवा0अधि0 थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर

4. मु0अ0सं0-251/20 धारा-3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर अधि0 थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर

5. मु0अ0सं0-79/19 धारा-399,402 भादवि थाना सैदपुर गाज़ीपुर

6. मु0अ0सं0-81/19 धारा-25 आयुध अधि0 थाना सैदपुर गाज़ीपुर

7. मु0अ0सं0-613/17 धारा-11 पशुओ के प्रति क्रूरता का निवा0अधि0 थाना मुगलसराय जनपद चंदौली

8. मु0अ0सं0-202/23 धारा-3/5A/5B/ 8 गोवध निवारण अधि0 थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?