इजलास -ए- आम कार्यक्रम का किया गया आयोजन, लोगों ने इस तहरीर को चलाने का लिया संकल्प

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 15, 2023
178


सेवराई /गाजीपुर : बिना दहेज व बिन बारात शादी करने व समाज में सुधार ,शिक्षा को बढ़ाने व तरक्की को लेकर तहरीके इस्लाहे मुआशरा कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार को मिर्चा गांव के मिनी स्टेडिम में इजलास -ए- आम कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।लोगों ने हाथ उठाकर इस तहरीक को चलाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम की शुरुआत कुराने पाक की तिलावत से हुई।


कार्यक्रम में पूर्व सांसद बिहार गुलाम रसूल बलियावी ने कहां की बिना दहेज लिए व बिन बारात शादी तथा फिजूलखर्ची पर रोक के लिए 1910 में शुरू हुआ यह अभियान तब सफल होगा जब सभी लोग एकजुट होंगे।कौम का वजूद तभी रहेगा जब सब लोग एक साथ रहेंगे। लोग मरते है मिशन नहीं मरता इसलिए मिशन को जिंदा रखिए।मिशन में बदलाव लाना है तो युवाओं को आगे करें।जिस इस्लाम के बल पर हम पहचानें जा रहे है उसके नियम व कानून को माने।यह भारत की मिट्टी है अपने आप को पहचान लीजिए क्योंकि हिम्मत हार जाना कायरों का कार्य है।सबसे बड़ा गुनहगार वह है जो दहेज के लिए अपने बेटों को बेच देता है।इसलिए बारात बंद करे और जमीन पर बैठकर खाये।उपस्थिति लोगों को हाथ उठवाकर इस तहरीक को चलाने के लिए संकल्प दिलवाया।वही बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खां ने कहा कि कौम में जो भाईचारा बिगड़ा है,दूरी बनी है पहले उसको दूर करें।अगर यहीं नहीं हुआ तो सभी का नुकसान होगा।देश संकट में है इसे कैसे बचाना है सोचने की जरूरत हैं इसलिए संगठित होना जरूरी है।आपने जो इस्लाह चलाया है उससे अन्य प्रदेश के लोगों ने सिखा है और बिन बारात शादी भी हो रही हैं।समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी है।शिक्षित समाज से विकास संभव है।इसलिए यह संकल्प लेना है कि इस तहरीक को पूरा कर देना है।कोलकत्ता के पूर्व मेयर इन काउंसलर मो फैय्याज खां ने कहा कि इस तहरीक को चलाने के लिए एकजुट हो जाइये ।युवा वर्ग को इससे जोड़े और गांव गांव में लोगों को जागरूक करे।ताकि फिजूलखर्ची पर रोक लगे।तहरीके इस्लाहे मुआशरा कमेटी के सदर एनामुल खां एडवोकेट ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शादी ब्याह में फिजूलखर्ची को रोकना व बिन बारात शादी के लिए समाज के लोगों को प्रेरित करना है।क्योंकि पूर्वजों ने इस कार्य को शुरू किया था उसे आगे बढ़ाना ही समाज का दायित्व है।समाज में बढ़ रहा मनमोटाव को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।जब फिजूल खर्ची रुकेगी तो समाज के बच्चें शिक्षित होंगे और समाज तरक्की करेगा।बिहार सहित जनपद के विभिन्न गांवो से पहुंचे अन्य वक्ताओं ने भी इस तहरीक को चलाने पर जोर दिया।कार्यक्रम का संचालन दीवान तनवीर ने किया।दुवा के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?