हास्पिटल रिसर्च सेंटर एवं मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण

By: Izhar
Nov 04, 2023
35

गाजीपुर :  जिलाधिकारी  एवं अपर जिलाधिकारी (वि०/ रा० ) के निर्देशन में जनपद गाजीपुर स्थित मां कवलपति हास्पीटल एवं रिसर्च सेंटर शास्त्री नगर और चन्द्र ललित्या हास्पीटल, ए0के0 मिश्रा हास्पीटल, एवं राज नर्सिंग होम में स्थित मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर में कुछ अनियमितता पायी गयी जिसे निरीक्षण प्रपत्र पर अंकित करते हुए सहायक आयुक्त (औषधि) वाराणसी मण्डल, वाराणसी को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर से कुल 12 (बारह) औषधियों के नमूने एकत्र किये गये जिसे नियमानुसार जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया जा रहा है, जांचोपरान्त अनियमितताएं पाये जाने पर औषधि प्रसाधन एवं सामग्री अधिनियम 1940 के सुसंगत धाराओं मे उचित कार्यवाही की जायेगी। और निरन्तर मेडिकल स्टोरों के ऊपर जांच प्रक्रिया जारी रहेगा।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?