भदौरा रेलवे स्टेशन पर डीआरएम दानापुर ने किया निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 22, 2023
423

By : विवेक सिंह 

सेवराई : (गाजीपुर )तहसील क्षेत्र के स्थानीय भदौरा रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम डीआरएम दानापुर जयंत चौधरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म, यात्री शेड, फुट ओवर ब्रिज, पेयजल पाइप, व अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया।

गौरतलब हो कि सड़क मार्ग से भदौरा रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम दानापुर में रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद रेल यात्रियों ने डीआरएम से भदौरा में कोरोना काल से पहले रुक रही प्रमुख ट्रेन फरक्का एक्सप्रेस, पटना कोटा एक्सप्रेस और पंजाब मेल के पुन: ठहराव की मांग की। जिस पर डीआरएम ने संबंधित को जल्द ही ठहराव का आश्वासन दिया। डीआरएम के निरीक्षण के दौरान रेलकर्मियों में हड़कंप की स्थिति मची रही। डीआरएम निरीक्षण के उपरांत अपने गरुड़ स्पेशल ट्रेन से दानापुर के लिए रवाना हो गए इसके बाद रेल कर्मियों ने  की सांस ली।इस मौके पर मुन्ना सिंह, डॉक्टर नासिर अंसारी, अजमल खान , टुन्नू खान, देवेंद्र चौरसिया सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?