चौपाल लगाकर कृषकों एवं ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाये

By: Izhar
Oct 13, 2023
314

गाजीपुर : मा0 सदस्य ‘‘दिशा‘‘ राज्य स्तरीय समिति उ0प्र0 ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार राजू बाल्मीकि आज जनपद गाजीपुर में पहुंचकर लोक निर्माण विभाग (निरीक्षण गृह) में केन्द्र व राज्य सरकार की महत्योवकांशी जनाओ की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की जो योजनाएं संचालित है उसको धरातल पर लाकर समाज के निचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले व्यक्तियो/पात्रों तक पहुंचाया जाये। किसी भी अपात्रों को योजना मे शामिल न किया जाये। उन्होने समीक्षा के दौरान जिस विद्यालय में विद्युत कनेक्शन नही हो पाया है वहां तत्काल विद्युत  कनेक्शन कराया जाये। कृषि विभाग एवं अन्य विभाग की संचालित योजनाओ को गॉव-गॉव में चौपाल लगाकर कृषकों एवं ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाये। सड़कों को गढ्ढा मुक्ति, पात्रों को आवास,शौचालय, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, एवं अन्य महत्तपूर्ण योजनाओ का शत-प्रतिशत लाभ दिये जाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, पी0डी0, डी0पी0आर0ओ0,, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू डी0, तहसीलदार सदर, बी0एस0एस0 व, डूडा, के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?