चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को किये गये सम्मानित

By: Izhar
Oct 05, 2023
486

गाजीपुर :  माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा निर्देशित स्वच्छता जागरूकता अभियान दिनांक 02.10.2023 से 08.10.2023 के अनुक्रम में आज दिनांक 05.10.2023 को श्रीमान् चन्द्र प्रकाश तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष सं0-01, गाजीपुर के विश्राम के कक्ष में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में स्वच्छता विषय अन्तर्गत चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किये जाने हेतु गहन विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में श्री दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के यहॉ से प्रधानाचार्य सिटी इण्टर कालेज गाजीपुर एवं जिला सूचना विभाग के कम्प्यूटर आपरेटर धनंजय प्रजापति उपस्थित आये तथा इस बैठक यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 09.10.2023 को पुरस्कार वितरण विजेता प्रतिभगियों को लुदर्स कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज, तुलसी सागर, गाजीपुर में किया जायेगा।

बैठक के उपरान्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा सिटी स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा लुदर्स कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज, मनाये जा रहे कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 09 अक्टूबर,2023 स्वच्छता कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाये जाने एवं बच्चो को पुरस्कार वितरण तथा बैठने की व्यवस्था एवं जलपान हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर लूदर्स कान्वेंट की प्रधानाचार्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?