सफाई मित्रो को अंगवत्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

By: Izhar
Oct 02, 2023
39

गाजीपुर : रायफल क्लब सभागार कक्ष में कौशल राज शर्मा मण्डलायुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती भव्य पूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने जनपद मे अच्छे कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों /सफाई मित्रो को अंगवत्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया एवं उपस्थित लोगो को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी। 

मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल कौशल राज शर्मा ने आज 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर काशी से लहुरी काशी में उपस्थित होकर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। रायफल क्लब सभागार मे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने  इन दो महापुरूषों की चित्रों पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात इनके जीवन चरित्र के विषय  मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम मे नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारो द्वारा स्वच्छता पर नुक्क्ड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी जो सराहनीय रहा वही गायक राकेश कुमार ने गीत के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।मण्डलायुक्त ने कहा कि जहां गांधी जी ने हमें सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से सौम्यता एवं शालीनता के पथ पर चलते रहने राह मिली। मण्डलायुक्त ने अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए कहा कि  स्वच्छता एक निरंन्तर प्रक्रिया है जो हम सभी के दैनिक दिनचर्या में शामिल है, हमें अपने घर, परिसर, पास-पड़ोस, कार्यालय,  सड़कों को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाये रखने में निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य करना चाहिए।  यही हम सब की महात्मा गांधी जी के विचारों एवं मा0 प्रधानमंत्री जी की पवित्र सोच के प्रति सच्चा आदर एवं सम्मान है। उन्होने नगर वासियों से सप्ताह में केवल 02 घण्टे का समय निकाल कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए अपना अहम योगदान देने ,अपने-अपने घरों के साथ ही पास-पड़ोस में साफ सफाई बरकरार रखने एवं स्वच्छता के प्रति एक दूसरे को जागरूक करने की अपील की गई।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि इन दोे महान विभूतियों ने जिस प्रकार अपने जीवन को जीया है उनके आदर्शों को  आज हम अपने जीवन में आत्मसात करते हुए कार्य करे तो यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि जीवन में स्वच्छता का अत्यन्त महत्व है, स्वच्छ रहना मूल भूत जरूरत है, जो हमारे व्यक्तित्व में निखार लाती है। स्वच्छता, सत्य, अहिंसा हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल सकते है इस लिए हमे दृढप्रतिज्ञा होकर इन महान व्यक्तित्व के बताये राह पर चलने की आवश्यकता है।

जिला पंचायत  अध्यक्ष सपना सिंह ने इन दो महान विभूतियों के जीवन पर संक्षेप मे जानकारी देते हुए बताया कि इनके  विचार आज भी प्रासंगिक है। इन्होने  हमें यह सिखाया कि अपने अन्दर व्याप्त बुराइयों पर दृढ़ इच्छा शक्ति से ही नियंत्रण किया जा सकता है इसलिए महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धान्त को पूरी दुनिया ने सलाम किया एवं उन्होने अहिंसा के दम  पर ही अंग्रेजो को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया यही कारण है कि आज हमारा देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे आज अन्तर्राष्ट्रीय  अहिंसा दिवस के रूप मे मनाया जाता है। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा आज ही के दिन दो महान विभूतियों ने जन्म लिया जिन्होने देश के आजादी के अपना सर्वत्र जीवन बलिदान कर दिया, हमे उनके बताये हुए रास्तों पर चलकर देश को आगे बढाना है । आज इस विशिष्ट दिन पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि ‘‘हम अपने अन्दर की बुराई को त्यागे और जीवन में सकारात्मकता को अपनायें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों ने  श्रेष्ठ कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को को अंगवत्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त मे मण्डलायुक्त ने  सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। आभार मुख्य विकास अधिकारी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम से पूर्व मण्डलायुक्त ने शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्वच्छता कार्य का जायजा लिया एवं शहर मे साफ-सफाई पर प्रशंन्नता व्यक्त की।  सर्वप्रथम उन्होने रवीन्द्र नाथ टैगोर पार्क गोराबाजार पहुंचकर वहां वृक्षारोपण किया तत्पश्चात वे विशेश्वरगंज चौराहा पर पहुंचकर वहा ंहुए स्वच्छता कार्य को देखा इसके बार उन्होने लार्ड कार्नवालिस के मकबरा का अवलोकन किये। 

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, क्षेत्राधिकारी सदर,  जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक,  समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी , सफाई कर्मचारी, एवं नगरवासी उपस्थित थे। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?