गांधी के 154वी जन्म जयंती के एक दिन पूर्व स्वच्छता अभियान के तहत किया सफाई

By: Sivprkash Pandey
Oct 01, 2023
39

स्थानीय /जखनियां : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वी जन्म जयंती के एक दिन पूर्व आज श्री दुर्गा जी मंदिर व प्राथमिक पाठशाला बरहट पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई किया। उक्त अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा यह भाजपा का श्रमदान नहीं पूरे देश का अभियान है। इस आंदोलन से आप सभी जुड़े ही साथ - साथ संकल्प करें कि अपने जीवन में आप कभी भी गंदगी नहीं फैलाएंगे और स्वच्छता में अपना योगदान देंगे। हमारी जीवन शैली और आदतें स्वच्छता की मजबूती दे, इसकी कोशिश में भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा लगे रहते हैं। साफ सफाई रखना केवल हमारा दायित्व ही नहीं बल्कि हमारे स्वभाव का भी एक हिस्सा होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पहला उद्बोधन लाल किले से दिया था उनका पहला मिशन यही था जहां सोच वहां शौचालय और पूरे देश के ग्रामीण शहरी अंचल में शौचालय बना और हर घर शौचालय का निर्माण हुआ। मोदी ने बापू के स्वच्छता आंदोलन को साकार किया। कार्यकर्ताओं द्वारा 1 घंटे का स्वच्छता अभियान उनके फिटनेस और जीवन की खुशहाली के लिए भी जब सच होगा भारत तभी स्वस्थ रहेगा हर परिवार। इस अवसर पर अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?