गाजीपुर की एक सम्मानित महिला सपना सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल,

By: Tanveer
Oct 01, 2023
77

गाजीपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल को अपनी कार से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचने का काम किया है। जैसे ही उन्हें पता चला वह तत्काल मौके पर पहुंचकर पूरी सुविधा का व्यवस्था अपने माध्यम से किया फिर ग्रामीण में इकट्ठा होकर  जिला पंचायत अध्यक्ष को धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि इस तरह की महिला इतना बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है तो निश्चित ही हमारा जिला उन्नति की तरफ अग्रेषित हो रहा है । मालूम होगी स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत मरदह क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम से जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर वापस आ रही थी। तभी रास्ते में महाराजगंज के पास फोरलेन हाईवे पर एक बाइक सवार दुर्घटना के बाद लहूलुहान हालत में मिला। मौजूद भीड़ एम्बुलेंस मंगाने की कोशिश में जुटी थी। उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बिना देरी करते हुए अपनी कार से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिससे उसका समय से इलाज शुरू हो पाया। सूचना पाकर अस्पताल पहंचे परिजनों ने इसके लिए जिला पंचायत अध्य आभार जताया है।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?