कार्यक्रम का खंड विकास अधिकारी और सेना के जवानों ने किया स्थल निरीक्षण

By: Sivprkash Pandey
Sep 09, 2023
170

सुबह 8:00 बजे से कार्यक्रम की होगी शुरुआत 3:10 बजे तक चलेगी

मुख्य अतिथि होंगे हज कमेटी की अध्यक्ष मोहसिन रजा 12:00 बजे आएंगे

दुल्लहपुर /गाजीपुर : क्षेत्र के धामूपुर गांव स्थित परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस 10 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। आज उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह, खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम,वाराणसी 39जी टी सी के सूबेदार प्रेम जी तीन वाहनों के साथ पहुंचे हैं। मुख्य अतिथि मोहसिन रजा 12 बजे कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम स्थल पर पूरी तरह से वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। 200 वीआईपी के बैठने की चेयर 1000 अन्य लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। सुबह 8:00 बजे सेवा के जवान और अधिकारी पहुंच कर सर्वप्रथम दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर बने वीर अब्दुल हमीद की सिलापट्ट पर श्रद्धांजलि देते उसके बाद जलालाबाद शहीद चौक पर स्थित वीर अब्दुल हमीद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए  9:30 बजे धामूपुर सहित पार्क पहुंचकर सलामी पुष्प चक्र अर्पित करेंगे। नेहरू युवा मंडल के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी 1:00 बजे से 3:00 बजे तक चलाई जाएगी। पुलिस फोर्स की भी व्यवस्था पूरी तरह से  चप्पे चप्पे पर तैनात होंगे ।इस कार्यक्रम में पांच एस ओ, 15 दरोगा, 40 कांस्टेबल, 15 महिला कांस्टेबल, पांच ट्रैफिक पुलिस सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजक शहीद पौत्र परवेज अहमद से बात है तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुंबई से कई भोजपुरी के गायिका व अभिनेत्री भी आएंगे। साथ ही जिले के एमएलसी विशाल सिंह चंचल, अध्यक्ष सपना सिंह सहित क्षेत्रीय विधायक अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे ।उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए पूरी तरह से वॉटरप्रूफ टेंट की व्वस्था की गई हैं।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?