वकीलों ने महासचिव सहित पुलिस महानिदेशक का फूका पुतला।

By: Sivprkash Pandey
Sep 05, 2023
140

गाजीपुर/जखनिया : हापुड़ की घटना के विरोध में तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन जखनियां तहसील बार संगठन के अध्यक्ष अमलेश शर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने उत्तर प्रदेश महासचिव सहित उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक का पुतला फूंका

तहसील बार संगठन के तरफ से बार संगठन की बैठक की गई जिसमें हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्ण तरीके से की गई लाठीचार्ज का विरोध किया बार अध्यक्ष अमलेश शर्मा ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों का तत्काल स्थानांतरण करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए साथ ही पीड़ित अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा दिया जाए संगठन द्वारा 6 सितंबर तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है जिसके तहत आज अधिवक्ताओं ने पुतला लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी चेंबर के सामने पुतला फूका  प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से मुख्तार आलम ओमकार यादव रामजी यति विजय प्रकाश चौबे शिवपूजन चौहान रजनीकांत पांडे अमित सिंह राम प्रकाश निसार अहमद राजेश सिंह रणविजय राम इत्यादि लोग उपस्थित रहे। वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान मजेदार बात यह देखने को मिली की पुतला फुका जा रहा था और पुलिस वहा मुक दर्शक बनी तमाशा देख रही थी।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?