एबीएसए जखनिया के खिलाफ लामबंद हुए पत्रकार

By: Sivprkash Pandey
Sep 04, 2023
56

जखनिया :  (गाजीपुर ) स्तथानीय हसील के पत्रकार एबीएससी जखनिया नीलेंद्र चौधरी के खिलाफ लामा बंद हो उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष गोपाल पांडे के खिलाफ एबीएस से जखनिया ने कोतवाली भुरकुंडा में तहरीर दी है जिसमें आरोप लगाया है कि वह उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पैसे की मांग कर रहे हैं जो सरासर गलत है संगठन का कहना है कि त्योहारों पर सभी अखबारों व इनेलो में विज्ञापन देना अनिवार्य होता है जिसके संबंध में गोपाल पांडे ने एबीएस से बात की जिस पर वह खुद भड़क गए और देखने की बात कही इसके खिलाफ आज संगठन सहित तेजस टुडे के ब्यूरो प्रमुख उग्रसेन सिंह सहित यूनाइटेड मीडिया के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव जनवार्ता के जखनियां तहसील प्रभारी वेद प्रकाश पांडे सहित सभी लोगों ने ज्ञापन देते हुए उप जिलाधिकारी से जांच कर एबीएसए के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की तेजस टुडे के ब्यूरो प्रमुख उग्रसेन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है मीडिया और उसी को दबाने का कार्य कर रहे हैं एबीएसए जखनिया जो सरासर गलत है पत्रकार संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य है महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि नारायण यादव ने कहा कि कर्मचारी अपनी गलती छुपाने के लिए मुकदमे का सहारा ले रहे हैं जो सरासर गलत है जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही होनी चाहिए।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?