संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 04, 2023
234


By : विवेक सिंह 

सेवराई : (गाजीपुर ) स्थानीय तहसील क्षेत्र के गोंड़सरा गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग के कारण घर की रहती का सारा सामान सहित तीन मवेशियों की जलने से मौत हो गई।

जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के गोंड़सरा गांव निवासी साजिद खान पुत्र स्व.मतलूब खान रोज की भांति शनिवार देर शाम खाना खाकर सो गए। कि देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनके रिहायशी मड़ई में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते मड़ई धु धु कर जलने लगा। परिवार के लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। आग की उठ रही तेज लपटों ने बगल के पशुओं के मड़ई को भी अपनी आगोश में ले लिया। जिससे आगलगी की घटना में तीन मवेशियों की जलकर मौत हो गई। वही घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित में घटना की जानकारी हल्का लेखपाल व पशु विभाग को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घण्टों कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोलू खान एवं अन्य लोगो ने शासन प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक मुआवजा देने की अपील की है। गौरतलब हो कि पीड़ित पशुपालक किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीवकोपार्जन करते हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?