गाजीपुर /जखनिया : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद वर्मा ने अपना जन्मदिन सनशाइन स्कूल के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लीची का पौधा एवं पीपल एवं हरिशंकरी लगाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। उक्त अवसर पर प्रमोद वर्मा ने कहा पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। हमारे जीवन आरंभ होने से मरण तक हर एक पेड़ बहुत काम आता है। पेड़ हमें न केवल ऑक्सीजन और भोजन प्रदान करते हैं, अपितु यह हमारे जीवन को जीने के लिए अति- आवश्यक वस्तुएं जैसे कि, दवाईयां , स्वच्छ हवा, स्वच्छ जल, वर्षा आदि प्रदान करने में अपना विशेष योगदान देते हैं। पेड़ हमें बहुत सारी प्राकृतिक आपदाओं से भी सुरक्षित रखते हैं, तथा प्रकृति को स्वच्छ और हरी-भरी बनाने में सहायता करते हैं। पेड़ किसी इलाके का तापमान 1 से 5 डिग्री तक कम कर देता है और एक पेड़ साल भर में 22 किलोमीटर कार्बन डाइऑक्साइड सकता है और शुद्ध हवा उपलब्ध कराता है। पेड़ न केवल मनुष्यों के लिए बल्कि पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और पोषण का प्रमुख स्रोत है पेड़ों पर लगने वाले फलों को मनुष्य वन्य जीव सामान्य रूप से खाते हैं, यदि हम अपने दैनिक जीवन पर नजर डालें तो हम देख सकते हैं कि मांस और डेयरी उत्पादन के अलावा हम जो कुछ भी खाते हैं, वह पेड़ों और पौधों से आता है। इसलिए इस अवसर पर सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि अपने जन्मदिन पर एक पेड़ जरूर लगाए, और प्रकृति को हरा भरा बनाये। वर्मा ने ईस्ट मित्रों पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों को हृदय के गहराइयों से धन्यवाद आभार प्रकट किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, विधानसभा प्रभारी रघुवंश सिंह पप्पू, मृदुला पांडेय, दयाशंकर सिंह, धर्मवीर राजभर, शैलू सिंह, पीयूष सिंह, शिव शंकर चौहान, शिवानंद सिंह, उमाशंकर राजभर, धीरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, शंभू नाथ त्रिपाठी, जमीदार सिंह, जुगनू श्रीवास्तव, अजय विक्रम सिंह, अमित, धर्मेंद्र चौरसिया, बृजेश पांडेय प्रशांत सिंह सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।