1 से 30 सितंबर तक चलेगा सघन कुष्ठ रोगी खोजी एवं निगरानी अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 30, 2023
96

गाज़ीपुर :1 सितंबर से 30 सितंबर तक सघन कुष्ठ रोगी खोजी एवं निगरानी अभियान जनपद में चलाया जाना है। जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में बुधवार को समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के समस्त एनएमए , एनएमएस एवं चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ रामकुमार ने बताया कि सघन कुष्ठ रोगी खोजी एवं निगरानी अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया जाना है। जिसके लिए इस कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से बैठक में आए हुए लोगों को बताया गया कि इस अभियान में आशा कार्यकर्ता वह पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सुन्न दाग एवं धब्बों की जांच की जाएगी। उन्होंने जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभियान का सहयोग करें। सुन्न दाग एवं धब्बों की जांच करने पर रोग की पुष्टि होने के उपरांत जिले के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर निशुल्क इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कुष्ठ रोगों के लक्षणों के बारे में बताया ।

त्वचा के रंग मे कोई भी परिवर्तन (त्वचा पर लाल रंग या फीके रंग का धब्बा) साथ ही उसमें पूर्ण रूप से सुन्नपन अथवा सुन्नपन का अहसास होता है।

• चमकीली व तैलीय त्वचा।

• कर्ण पल्लव का मोटा होना कर्ण पल्लव पर गांठें/त्वचा पर गांठें।

• नेत्रों को बंद करने में दिक्कत या उससे पानी आना।

• भौहों का खत्म होना।

हाथों में घाव या दर्द रहित घाव अथवा हथेली पर छाले।

• कमीज या जैकेट के बटन बंद करने में असमर्थता।

• हाथ या पैर की उंगलियां मुड़ तो नहीं गई है।

• फुट ड्रॉप अथवा चलते समय पैर घिसटते तो नहीं हैं।

कार्यशाला में एसीएमओ डॉ मनोज कुमार , डॉ सुजीत कुमार मिश्रा ,डॉ जय नाथ सिंह, अखिलेश कुमार, श्याम बिहारी, जयप्रकाश के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?