To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : सहकार से समृद्धि के अन्तर्गत बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान 2023 जो 01 सितम्बर, 2023 से 30 सितम्बर, 2023 तक संचालित किया जा रहा है। आज दिनांक 27. 08.2023 को जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में वीरेन्द्र सिंह, सभापति डी०सी०एफ० की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी जिसमें सरोजेश सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि०, गाजीपुर मुख्य अतिथि तथा विजय शंकर राय, निदेशक इफको नई दिल्ली विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, अंसल कुमार द्वारा सहकार से समृद्धि योजना के सम्बंध में विस्तार से बताया गया तथा 01 सितम्बर, 2023 से प्रारम्भ होने वाली सदस्यता महाअभियान के सम्बंध में प्रत्येक बी पैक्स को 200 नये सदस्य बनाये जाने का अनुरोध किया गया। कैलाश चन्द, सचिव/मुख्यकार्यपालक अधिकारी द्वारा नये सदस्य बनाये जाने से सदस्य, बी पैक्स एवं जिला सहकारी बैंक को क्या लाभ होगा, के सम्बंध में जानकारी दी गयी। सरोजेश सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि०, गाजीपुर द्वारा भी प्रत्येक समिति में 200 नये सदस्य बनाये जाने एवं पुराने सदस्यों से भी अंशधन के रूप में धनराशि जमा करने की अपेक्षा की गयी तथा सचिव से अंशधन प्रमाण पत्र भी जारी करने की अपेक्षा की गयी। सदस्यता महाअभियान के अन्तर्गत प्रत्येक सदस्य से 221 रूपये की धनराशि जमा करायी जानी है। यह धनराशि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनो प्रकार से जमा की जा सकती है। ऑनलाइन जमा करने हेतुwww.pacsmember.in पर जमा सुविधा उपलब्ध है तथा सहकारी स्वयं सेवक के माध्यम से उक्त धनराशि ऑफलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। इस अवसर पर बी-पैक्स के समस्त अध्यक्षगण, संचालक गण, सहकारी संघ के अध्यक्ष समस्त क्रय-विक्रय समितियों के अध्यक्ष तथा जिला सहकारी बैंक लि०, गाजीपुर के समस्त संचालक गण उपस्थित रहे। सभी अध्यक्षगणों द्वारा इस अभियान को सफल बनाने का आश्वासन दिया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers