खो-खो खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

By: Izhar
Aug 23, 2023
178

गाजीपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल पखवाड़े के क्रम में आज दिनांक 23 अगस्त 2023 को खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता का पहला मैंच श्रीकृष्ण इण्टर कालेज डेढ़गावा बनाम कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गाजीपुर के मध्य खेला गया, जिसको श्री संजय कुमारं सोनी प्रोवेशन अधिकारी गाजीपुर के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रारम्भ कराया गया। जिसमें श्रीकृष्ण इण्टर कालेज डेढ़गांवा 11-02 से विजयी रही। दूसरा मैंच पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवकली बनाम कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गाजीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवकली 16-05 से विजयी रही। तृतीय मैंच श्रीकृष्ण इण्टर कालेज डेढ़गांवा बनाम बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर 10-05 से विजयी रही।इस प्रतियोगिता के अवसर पर, श्री सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी, श्री अश्विनी राय, सचिव जिला खो-खो संघ गाजीपुर, श्री अवधेश कुमार कुशवाहा, रामनारायण सिंह यादव, श्रीमती अंकिता राय, वन्दना राय उपस्थित थे।मैच निर्णायक के रूप में श्री लाल बहादुर यादव, व्यायाम शिक्षक डेढ़गांवा गाजीपुर, श्री राधेश्याम सिंह यादव खो-खो प्रशिक्षक के द्वारा किया गया


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?