भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया हुई संपन्न

By: Izhar
Aug 22, 2023
136

सेवराई : (गाजीपुर ) त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर भदौरा ब्लाक मुख्यालय पर आज ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त दो पदों के लिए नामांकन किया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई।

नामांकन पत्रावलियों की 23 अगस्त को जांच व 24 अगस्त को नाम वापसी एवं उसी दिन 3:00 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा जबकि उपचुनाव 6 सितंबर को होगा। मातारा विकासखंड के देवकली ग्राम सभा अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्य जोगिंदर बनवासी की मृत्यु के बाद खाली रिक्त पद पर महारानी देवी पत्नी स्वर्गीय जोगिंदर बनवासी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जबकि भदौरा ग्राम सभा में रिक्त पद के लिए धर्मेंद्र राजभर ने अपना नामांकन दाखिल किया है। उपचुनाव के रिटर्निंग आफिसर डॉ आनंद कुमार एवं एआरओ एडीओ आईएसबी अरुण कुमार रहे। रिटर्निंग आफिसर डॉ आनंद कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भदौरा ब्लाक के दो रिक्त पदों पर दो उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। इस दौरान ब्लाक परिसर में गहमागहमी की स्थिति बनी रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?