108 एंबुलेंस से लोगों का जीवन बचाने वाले पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन का हुआ सम्मान

By: Izhar
Aug 16, 2023
178

ग़ाज़ीपर : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई 108 व 102 एंबुलेंस लगातार लोगों को जीवनदायिनी बनते हुए लोगों को जीवन देने का काम कर रही है। जीवन देने में महती भूमिका एंबुलेंस चलाने वाले पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की हो रही है। जो बताए गए लोकेशन पर क्विक रिस्पांस करके पहुंचती है और पीड़ित को पास के स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला अस्पताल और यदि मरीज को वाराणसी के लिए रेफर किया जाता है तो वाराणसी तक पहुंचाने का कार्य करती है। ऐसे ही एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को 15 अगस्त के पावन बेला पर जनपद में प्रथम व दूसरा स्थान लाने वाले प्रशस्ति पत्र देकर जिला अस्पताल पर सम्मानित किया गया।

108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि शासन के द्वारा चलाई गई 102 और 108 एंबुलेंस के द्वारा लगातार पायलट और ईएमटी के मदद से उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल तक पहुंचा कर उनका समय से इलाज कराने से उनकी जीवन बचाई जा रही है।उनका जीवन बचाने में पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की  भूमिका होती है ऐसे लोगों की हौसला अफजाई करने के लिए स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रथम और दूसरा स्थान लेने वाले पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को सम्मानित किया गया।इस मौके पर अखंड प्रताप सिंह, आशुतोष मिश्रा के साथ ही अन्य लोग भी मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?