खाद्य पदार्थ में मिलावट के बारे में किया गया जागरूक

By: Izhar
Jul 26, 2023
214

गाजीपुर : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजीपुर के आदेश के क्रम में आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य) गाजीपुर के निर्देशन में विशेष सर्विलांस अभियान चलाकर आज दिनांक 26.07.2023 को कुल 05 तहरी का नमूना संग्रह किया गया, विस्तृत विवरण निम्नवत है जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज गाजीपुर से 01 तहरी का सर्विलांस नमूना लिया गया, 200 विद्यार्थी, अध्यापकगण और रसोइयों को खाद्य पदार्थ में मिलावट के बारे में जागरूक किया गया। कम्पोजिट विद्यालय बरहपुर गाजीपुर से 01 तहरी का सर्विलांस नमूना लिया गया, 319 विद्यार्थी, अध्यापकगण और रसोइयों को खाद्य पदार्थ में मिलावट के बारे में जागरूक किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर बन्तरा, गाजीपुर से 01 तहरी का सर्विलांस नमूना लिया गया, 156 विद्यार्थी, अध्यापकगण और रसोइयों को खाद्य पदार्थ में मिलावट के बारे में जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय अरसदपुर, जंगीपुर गाजीपुर से 01 तहरी का सर्विलांस नमूना लिया गया, 80 विद्यार्थी, अध्यापकगण और रसोइयों को खाद्य पदार्थ में मिलावट के बारे में जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय हरिश्चन्द्रपुर रेवतीपुर गाजीपुर से 01 तहरी का सर्विलांस नमूना लिया गया, 35 विद्यार्थी, अध्यापकगण और रसोइयों को खाद्य पदार्थ में मिलावट के बारे में जागरूक किया गया सग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री अवधेश कुमार, श्री गोपाल चन्द, श्री विरेन्द्र यादव एवं श्री समला प्रसाद यादव द्वारा की गयी।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?