जिलाधिकारी ने अपने गोद लिये स्कूल में साफ-सफाई का दिया सख्त निर्देश

By: Izhar
Jul 24, 2023
168

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने गोद लिये गये उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को चाकलेट/मिष्ठान का वितरण किया उसके उपरान्त बच्चो को पढ़ाकर उनकी गुणवत्ता को परखा एवं जानकारी भी ली। जिलाधिकारी ने मिड-डे मिल में बने भोजन को चखा भोजन गुणवत्तापूर्ण सही पाया गयी। बी0ई0ओ को निर्देशित किया कि कक्षो में टाइलीकरण, स्मार्ट टी0वी0, बच्चो को शुद्वपेय जल हेतु आर0ओ0 मशीन लगाने को कहा, साथ ही स्कूल मे साफ-सफाई का सख्त निर्देश दिया।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?