भूजल सप्ताह पर गोष्ठी का किया गया आयोजन

By: Izhar
Jul 22, 2023
167

गाजीपुर : जिला विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में भूजल सप्ताह दिनांक 16.07.2023 से 22.07.2023 पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। श्री राम जी, सहायक अभियन्ता, लघु सिचाई विभाग द्वारा मुख्य विचार बिन्दु “यह संकल्प निभाना है, हर एक बूॅद बचाना है“ पर विस्तार से चर्चा की गयी। उक्त विषय पर श्री राजेश यादव, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण गाजीपुर द्वारा भूजल को कैसे संरक्षित किया जाय और भूजल के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया। सहायक अभियन्ता, जल निगम द्वारा बताया गया कि यह संकल्प जन भागीदारी एवं जन सहभागिता से प्रभावी एवं सफल बनाया जा सकता है। श्री विनोद एवं श्री जितेन्द्र बहादुर, अवर अभियन्ता, ल0सि0 द्वारा बृक्षा रोपण से जल संचय की महत्वा को बताया गया एवं अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला विकास अधिकारी महोदय द्वारा जल संरक्षण हेतु शासकीय एवं अर्द्व शासकीय भवनों पर रूफ टाप रेन वाटर हारवेस्टिंग अधिक से अधिक संख्या में लगाने पर बल देते हुए जल संचय एवं जल संरक्षण पर विस्तार पूर्वक बताया गया। गोष्ठी में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त उद्योग विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहायक अभियन्ता, ल0सि0, सहायक अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), जिला समाज कल्याण अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?