ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

By: Nooman Babar
Jul 22, 2023
171

सेवराई : जमानियां कोतवाली क्षेत्र के देवढ़ी गांव स्थित संत रविदास मंदिर के पास दाउदपुर-देवढ़ी संपर्क मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देवढ़ी निवासी रामकिशुन जायसवाल (65) सुबह गांव से दाउदपुर की तरफ पैदल जा रहे थे। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से वृद्ध को धक्का लग गया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। उधर ट्रैक्टर भी मौके पर बंद हो गया। जब-तक आस-पास के लोग मौके पर पहुंचते चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजनों के रोने- बिलखने से चीख-पुकार मच गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फरार ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक असैचंदपुर निवासी रियाज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चालक ने बताया कि ट्रैक्टर बनवाने के लिए बिहार प्रांत के रामगढ़ जा रहा था। ट्रैक्टर का स्टेयरिंग और ब्रेक खराब था। रविदास मंदिर के पास सामने से एक ट्रैक्टर आ रहा था उसी बीच वृद्ध के आ जाने के कारण यह हादसा हो गया। वृद्ध रामकिशुन मूंगफली बेच कर परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। इस संबंध में कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?