आंदोलन कर रहे लोगों ने तीन सूत्रीय मागों का एसडीएम को सौंपा पत्रक

By: Izhar
Jul 13, 2023
135

गाजीपुर : जिले के ताडीघाट में ट्रेन व स्टेशन को दोबारा चालू करने को लेकर पिछले चौदह दिनों से धरना देते ग्रामीणों ने मागें पूरी होती न देख आज पंद्रहवें दिन क्रासिंग के बगल में आमरण अनशन शुरू कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन सहित रेलवे के अधिकारियों को होते ही हडकंम्प मच गया। आननफानन में जमानियां एसडीएम डा0 हर्षिता तिवारी, सीओ विधि भूषण मौर्य, आरपीएफ इंस्पेक्टर बालगंगाधर, सुहवल थानाध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों ने भूख हड़ताल में शामिल व अन्य लोगों से सोमवार तक के लिए आंदोलन को स्थगित करने की गुहार लगाई। मगर ग्रामीण एक कदम भी पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। करीब घंटे भर प्रशासनिक अधिकारियों ने मान मन्नौवल किया, मगर बात नहीं बन सकी। अंत में आंदोलन कर रहे लोगों के तरफ से तीन सूत्रीय मागों का पत्रक एसडीएम को सौंपा गया। जिसपर उन्होंने उनकी मांग पत्र को उच्चाधिकारियों के यहां पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण भूख हड़ताल स्थल पर चले गये। इस दौरान आंदोलनरत लोग रेलवे व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।ताडी़घाट रेलवे बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनकारियों को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि हम अपने संघर्ष से कदापि पीछे नहीं हटेगें। हम ट्रेन व स्टेशन लेकर रहेगें, चाहे इसके लिए हमें जो कुर्बानी देनी पडे़। उन्होंने कहा कि ताडी़घाट स्टेशन पूर्व की भांति संचालित किया जाए, ताडी़घाट स्टेशन से नये स्टेशन तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण, अतिप्राचीन ताडी़घाट स्टेशन को ध्यान में रखते हुए परिवहन सुविधा को लेकर लाइन का दोहरीकरण किया जाए। वहीं योगी हर्ष सिंह ने कहा कि मौके पर रेलवे के उच्चाधिकारी आकर हमारी मागों को पूरा नहीं करते तो हम लोग इससे भी बडा जनांदोलन का बिगुल फूंकेगे कि जिला प्रशासन सहित रेलवे के पांव के नीचे की जमीन खिसक जायेगी। कहा कि हमें मजबूर न किया जाए हमारी मागें जल्द पूरा किया जाए ताकि क्षेत्रीय आमजन को सहुलियत हो सके। भूख हड़ताल पर बैठने वालों में प्रमुख रूप से राजकुमार सिंह-जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा युवा, योगीहर्ष सिंह,राहुल सिंह,सुरेन्द्रनाथ भारती,रामश्रय राम अन्नत सिंह,सुखबिर सिंह,अजीत सिंह है। इस अवसर पर उपकार, अनिल, प्रवीण, रामदयाल, अनुराग, लालजी, हरिशंकर आदि मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?