एकल संघ अभियान के तहत वृक्षारोपण का आयोजन सादात में किया गया

By: Sivprkash Pandey
Jul 13, 2023
204

गाजीपुर  : अपने एकल अभियान द्वारा संच सादात में वृक्षारोपण का कार्यक्रम मनाया गया। वही कार्यक्रम में नीलम चौबे ने बताया कि पर्यावरण के दृष्टिगत ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाया जाए जिससे कि जितनी भी समस्या पर्यावरण को देखते हुए हो रही है उस से निजात मिले सरकार की भी यही मंशा है कि मंच के माध्यम से ब्लॉक सहित तमाम गांव में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए जिससे कि आने वाली समय में सभी को शुद्ध हवा पानी मिल सके वर्तमान समय में पेड़ों की जो कटाई हो रही है और पेड़ नहीं लगाए जा रहे हैं जिससे कि पर्यावरण में उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है वही ज्यादा से ज्यादा पेड़ रहेंगे तो पर्यावरण संबंधित परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगे इस अवसर पर  मुख्य अतिथि सादात थाने के एसो   शैलेंद्र मिश्रा जी संच के अध्यक्ष श्रीमान सुदामा विश्वकर्मा जी समता पीजी कॉलेज के प्रोफेसर अजय शुक्ला जी प्रोफेसर पीयूष वर्मा जी सादात के चेयरमैन हरेंद्र यादव जी  एकल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख नीलम चौबे संच सादात के संच प्रमुख प्रतिमा  मिश्रा जी और गांव से आये हुए समिति बन्धु  उपस्थित रहे मुख्य अतिथि शैलेंद्र मिश्रा जी का कहना था कि वृक्ष रहेगा तभी अपना जीवन रहेगा हम हर दिन हर रोज वृक्ष लगाएं ताकि अपना पर्यावरण बना रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?