करंट की जद में आने से 4 वर्षीय बालक की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 09, 2018
382

Bu: मारूफ़ अहमद

उत्तर प्रदेश : गाजीपुर करंट की चपेट में आने से अबोध बालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिमाबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बहादुरगंज के वार्ड नं04 पुरानीगंज निवासी रामऔतार मौर्य का पुत्र मयंक मौर्य 4 वर्ष 66दोपहर में भोजन करने के पश्चात घर से बाहर बच्चो के संग खेल रहा था।खेलते समय पास के बिजली के खंभे की छरकी के करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर बालक के शव को परिजनों को सौंप दिया जिसका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। मौत की खबर से मयंक की मां बनवासी देवी का रो रो कर बुरा हाल है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?