आर0डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई

By: Izhar
Jul 03, 2023
172

गाजीपुर : रीवेम्ड़ डिस्ट्रीब्यूशन रिफार्म  स्कीम (आर0डी0एस0एस0) के अन्तर्गत ऊर्जा क्षेत्र के सभी केन्द्रीय योजनाओ की समीक्षा बैठक मा0 सांसद बलिया/गाजीपुर वीरेन्द्र सिंह मस्त की अध्यक्षता एवं जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी एवं विद्युत विभाग के समस्त अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था मोंटीकार्लाें के मैनेजर व सुपरवाइजर उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।

बैठक में आर0डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने से सम्बन्धित क्षेत्रों के अन्तर्गत विद्युत सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया तथा कार्य को समय पूर्व करने हेतु निर्देशित किया गया। आर०डी०एस०एस० योजना के नोडल अधिशासी अभियन्ता सैदपुर द्वारा जनपद में होने वाले विकास कार्यों के बारे में समिति को विस्तृत में अवगत कराया गया। आर०डी०एस०एस० योजना के प्रथम फेज में समस्त जर्जर एल०टी० तारों को बदलकर ए०बी० कण्डक्टर तथा 11 के0वी0 व 33 के0वी0 कण्डक्टर को बदलकर नये तार लगाये जाने हैं। लम्बे स्पैन के बीच में पोल लगाकर तार को टाईट किया जाना है, जिससे दुर्घटना की सम्भावना को समाप्त किया जा सके। आर०डी०एस०एस० योजनान्तर्गत प्रथम फेज का कार्य दिसम्बर 2024 से पूर्व सम्पन्न किया जाना है। वर्तमान प्रगति अपेक्षित न होने के कारण मॉटीकार्लाे को चेतावनी देते हुए समय कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया। यह योजना शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य लाइन लॉस को कम करते हुए सम्मानित उपभोक्ताओं को अनवरत विद्युत आपूर्ति किया जाना है।

बैठक के दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रो से जुड़ी विद्युत की समस्याओ को मा0 अध्यक्षत महोदय के समक्ष निस्तारण हेतु रखा गया जिसे मा0 अध्यक्ष महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्त शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया शासन की जो भी योजनाएं संचालित हो रही है उसे मा0 जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर उनके संज्ञान मे लाया जाये तथा उनसे सम्वाद स्थापित करते हुए कार्य कराया जाये। उन्होने कहा कि जनपद में जहां भी विद्युत आपूर्ति में बाधक बने जर्जर तारो का सर्वेे करते हुए तारो को बदला जाये तथा जहां-जहां ओवर लोड की वजह से ट्रांसफार्मर खराब हो रहे है वहां क्षमता बढाते हुए निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई सुनिश्चित की जाये। जनपद में ऐसे इंटिरियल स्थानों जहां पर विद्युतीकरण नही हुआ उन स्थानो का मा0 जनप्रतिनिधियों से सम्वाद स्थापित कर प्रथामिकता के तौर पर सर्वेे कराकर विद्युतिकरण कराया जाये। उन्होने कहा कि मा0 प्रतिनिधि शासन का हिस्सा होते है चाहे वे किसी भी पार्टी के क्यो न हो। इनसे सम्वाद स्थापित करते हुए आपको कार्य करने की जरूरत है। उन्होने जनपद में विद्युतीकरण का कार्य रही कार्यदाई संस्था मोन्टीं कार्लो के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाया एवं मुख्य विकास अधिकारी को  निर्देश दिया कि यदि कार्य दायी संस्था द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तो कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी करते हुए वर्क डिवीजन किया जाये।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक जमानियां ओम प्रकाश सिंह, विधायक जखनियां बेदी राम, विधायक मोहम्दाबाद प्रतिनिधि शिवगतुल्लाह अंसारी, विधायक सदर जैकिशन साहू, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, ब्लाक प्रमुख भांवरकोल आनन्द राय, ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद, एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?