बीएड पाठ्यक्रम को होने वाले प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण, नकल विहीन संपन्न कराने के लिए बैठक संपन्न

By: Izhar
Jun 13, 2023
287

गाजीपुर :  जिलाधिकारी  आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023-25 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2023, हेतु 15 जून 2023 को होने वाले प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण, नकल विहीन संपन्न कराए जाने के के उद्देश्य से  बैठक  रायफल क्लब  सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 हेतु दिनांक 15 जून 2023 को परीक्षा जनपद के 26 केन्द्रो पर  सम्पन्न करायी जाएगी । सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के रखरखाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया । उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान  सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दूरूस्त रहे। कही से कोई भी ं कोई कमी न रहे।  सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य होगी।  उक्त सभी परीक्षा केंद्रों में कुल 11250 परीक्षार्थी शामिल होंगे, परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा संपन्न होंगी। इस परीक्षा मे 26 स्टेटिक मजिस्ट्रेट ,14 केन्द्र प्रतिनिधि एवं 52 पर्यवेक्षक  बनाये गये है।

उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोले जाएंगे, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर परिधि के अंदर कोई भी दुकान न खुली रहे तथा भीड़भाड़ भी नहीं होनी चाहिए।  परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट की प्रथम एवं द्वितीय कॉपी जमा कराएंगे तथा तृतीय कॉपी परीक्षार्थी अपने साथ ले जाएगे। परीक्षा केन्द्रो पर मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्ण प्रतिबंन्धित रहेगा। परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से की जाएगी।बैठक में  मुख्य राजस्व अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त सेक्टर , स्टेटिक मजिस्ट्र, केन्द्र व्यवस्थापक एवं पर्यवेक्षक, क्षेत्राधिकारी,  जिला विकास अधिकारी,  जिला विद्यालय निरीक्षक  सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?