To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : 21 जून 2023 को नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिला संचालन समिति की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 21 जून को पुलिस लाईन परेड ग्राउंड मे मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। योग पखवारा का उद्घाटन दिनांक 15 जून 2023 को गांधी पार्क आमघाट कालोनी गाजीपुर मे किया जायेगा लगभग 1500 लाभार्थियों को श्री रूद्र प्रकाश तिवारी वाई0डब्ल्यू0सी0 द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। । दिनांक 15.06.2023 से 21.06.2023 तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम ‘‘ हर घर-ऑगन योग‘‘ योग सप्ताह जनपद के समस्त तहसील, विकास .खण्ड, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर, ऐतिहासिक भवनो, अमृत सरोवर घाट, आदि जगहो पर आयोजित किया जायेगा। इसके लिए योग प्रशिक्षको एवं योग सहायको को नामित किया गया है। योगाभ्यास करने का समय प्रातः 06ः30 बजे से प्रातः 07ः30 बजे तक निर्धारित है। योग सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुष विभाग द्वारा योग शिविर, आयोजन/लाभार्थियों का माईक्रोप्लान तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त तहसील मुख्यालय, विकास खण्ड मुख्यालय के कर्मचारियो को चयनित योग प्रशिक्षको द्वारा दिनांक 13 जून से निर्धारित समयान्तर्गत प्रशिक्षण देगे। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, बी ई ओ, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत, क्षेत्रीय आयुर्वैदिक एवं यूनानी अधिकारी, स्वय सेवी संस्थानो के प्रतिनिधि, गायत्री परिवार, पंतजली, ब्रम्हकुमारी, योग वेलनेस हेल्थ सेन्टर के प्रशिक्षक, नेहरू युवा केन्द्र, क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers