सड़क दुघर्टना में आधा दर्जन लोग घायल,अनियंत्रित कार ने टेंपों को मारी टक्कर

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 03, 2023
311

By : शिव प्रकाश पांडेय 

मरदह /गाजीपुर : थाना के कैथवली चट्टी के पास फोर लेन मार्ग पर मऊ की तरफ जा रही सवारी टेम्पू को पीछे की तरफ से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर से सवारियों से भरी ऑटो डिवाइडर तोड़ते हुए सर्विस रोड पर जाकर पलट गयी। टेम्पू चालक धनंजय यादव(26) सहित टेम्पु पर सवार शीला यादव (35) उनके पुत्र आलोक (12), पुनपुन( 4) ,सास मन्ता यादव (65) सभी निवासी फदनापुर थाना नोनहरा सहित कार सवार जंगीपुर थाना के धुरेहरा गांव निवासी वंदना पाण्डेय 54 वर्ष घायल हो गयी। सभी घायलों का उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहा कराया गया। मौके पर पहुँचे मरदह थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने घायलों का उपचार कराने के साथ ही कार चालक को हिरासत में ले लिया। प्राप्त फदनापुर निवासी शीला यादव अपनी सास एवं बच्चो के साथ गांव के टेम्पू से सामान लेकर पति के क्वार्टर पर मऊ जा रही थी। धुरेहरा निवासी वंदना पाण्डेय घोसी महाविद्यालय में हो रही परीक्षा में भाग लेने जा रही थी ।अपनी कार से चालक के साथ महाविद्यालय जा रही थी। इस दौरान कैथवली चट्टी पर हादसे में सभी घायल हो गए। मरदह थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?