To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : शिव प्रकाश पांडेय
गाजीपुर : एसपी ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में कासिमाबाद पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को लूट की मोटर साइकिल व लूट के रुपये तथा एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है । प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा थाना कासिमाबाद व उ0नि0 अविनाश मणि तिवारी व हमराही कर्म0गण के धरपकड़ वाछिंत/वारण्टी, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति, रोकथाम जुर्म जरायम क्षेत्र में मामूर थें कि मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 110/2023 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त अभिषेक यादव उर्फ मंगला पुत्र हरिकिशुन यादव निवासी ग्राम राजापुर कला थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को लूट की मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्रो व लूट के कुछ रुपये तथा एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ चावनपुरगनी तिराहे से 200 मी0 गांव की तरफ जाने वाली रोड पर समय 05.35 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। विवरण घटना इस प्रकार कि कासिमाबाद चौराहे से वादी मुकदमा अरविन्द कुमार अपने साथी हरेकृष्णा के साथ उसी की मोटरसाइकिल नं. UP61V0312 के साथ अपने घर कवलपट्टी जा रहा था। हरेकृष्णा अपनी बेटी की शादी के लिए किसी 20,000 रु0 उधार लेकर मोटर साइकिल की डिग्गी में चौराहे पर ही रखा था। चौराहे पर मौजूद अभिषेक यादव व उसके साथियों . प्रदीप सिंह यादव पुत्र सुरेन्द्र सिंह यादव निवासी नगवा थाना कासिमाबाद गाजीपुर,दिनेश यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी खेतापुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर की नजर इस लेन देन पर पड़ी। तीनों तुरन्त ही लूट की योजना बना लिये। अरविन्द और हरेकृष्णा जैसे ही थाने से आगे बढ़े और मेन गेट के पास पहुंचे ही थे कि पीछा करते हुए तीनों अभियुक्तगण पैर से धक्का मारकर गाड़ी रोक लिये और लूट की घटना को अन्जाम दिये। उक्त घटना की खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा दो टीमों का गठन किया गया जिसकी निगरानी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद द्वारा की जाती रही और बराबर दिशा निर्देश प्राप्त होते रहें। थाना नोनहरा की पुलिस द्वारा किसी घटनाक्रम में दो अभियुक्तों प्रदीप सिंह यादव, दिनेश यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी अवैध तमंचे व कारतूस के साथ की गयी है, जिन्होने अपने बयान में बताया कि अभिषेक यादव के साथ मिलकर उन्हीं तीनों ने कासिमाबाद में लूट की थी जिसमें लूटी गयी मोटरसाइकिल अभिषेक यादव के पास है। इस प्रकार मिली जानकारी से लूट की घटना का अनावरण करने में पुलिस सफल रही।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers