अनियंत्रित मोटर साईकिल खाई में पलटी, एक की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 02, 2023
329

By : शिव प्रकाश पांडेय 

गाजीपुर : मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत कछुहरा गांव के पास गुरुवार की देर शाम वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिससे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज गाजीपुर जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।

मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत पृथ्वीपुर गांव निवासी वीरेंद्र राम पुत्र हरिश्चंद्र राम उम्र 32 वर्ष मांगलिक कार्यक्रमों में बाजा बजाने का कार्य करता था गुरुवार को वह किसी मांगलिक कार्यक्रम में मोटर साइकिल से जा रहा था और उसके साथ हदीस पुत्र मुख्तार 42 वर्ष भी थे अभी वह कछुहरा नहर के पास पहुंचे ही थे कि मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर पटरी से उतर कर खाई में पलट गई इस हादसे के बाद जहां वीरेंद्र राम की मौके पर ही मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल हदीस को स्थानीय लोगों की मदद से मरदह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया इस घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया मृतक वीरेंद्र के दो बच्चे आयुष और आयुषी है घटना के बाद मौके पर पहुंची मरदह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?