खनन माफियाओं के हौसले बुलंद नाकाम है गाजीपुर के अधिकारी

By: Khabre Aaj Bhi
May 26, 2023
152

By : शिव प्रकाश पांडेय 

गाजीपुर : जखनिया देखा जाए तो जनपद में एक ऐसा तहसील नहीं बाकी है जहां खनन नहीं होता हो जखनिया सैदपुर जमानिया आदि क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन विभिन्न थाना क्षेत्रों में जोरों पर चल रहा है थानों को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं यहां तक कि खनन अधिकारी को जानकारी मिल भी जाती है तो खनन को रुकवाया नहीं जाता और नहीं तो अनंत जोरों पर बढ़ जाता है इस शिकायत पर एसडीएम जखनिया आशुतोष श्रीवास्तव से लेकर आला अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है आपसे बताते चलें जखनिया प्रशासन को शायद आप बहरियाबाद शादियाबाद की खनन दिखाई पड़ते हैं पर जखनिया में हो रहे खनन को नजरअंदाज कर देते हैं इससे यह साफ साबित होता है कि जखनिया के खनन माफियाओं द्वारा जखनिया के अधिकारियों को कुछ ना कुछ इस भरी जाती होगी इसलिए अधिकारी बताने के बाद भी मौन रहते हैं। 

ठीक इसी प्रकार गजाधरपुर सिस्वारे जैसे तेरे में देखा जाए तो आए दिन रोडर जेसीबी मशीन आज से खनन किया जा रहा है इसकी जानकारी प्रशासन को दी जाती है तो उससे कोई कार्यवाही नहीं होती है जिस फोटो को मैं दिखा रहा हूं वह गजाधरपुर के हरेंद्र यादव का और रोडर है जो खुलेआम सड़क के किनारे कर रहा है इसकी जानकारी थाने को भी दी गई और वीडियो भी भेजी गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई एक तरफ सरकार खनन माफियाओं पर शिकंजा लगाने की बात कर रही है और एक तरफ खनन माफियाओं को बल प्राप्त कराया जा रहा है इससे आखिर क्या समझा जाए आंख मुद्दे अधिकारी अपने चेंबर में बैठे हुए हैं और खनन माफिया हैं जोरों पर खनन कर रहे हैं


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?