स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे,तहसीलदार नीलम ने 134 छात्राओं को वितरित किए स्मार्टफोन

By: Khabre Aaj Bhi
May 23, 2023
127


By : शिव प्रकाश पांडेय 

दुल्लहपुर/ गाजीपुर : दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद स्थित मां शारदा महाविद्यालय में आज एम ए फाइनल के 134 छात्राओं को तहसीलदार नीलम ने स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण किए।सरकार को स्मार्ट फोन और टैबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान दिखी।और तहसीलदार नीलम के साथ जमकर सेल्फी लिए।संबोधित करते हुए तहसीलदार नीलम ने कहा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विधार्थियो को हर घटनाक्रम,इतिहास जानने के लिए तथा देश विदेश में क्या हो रहा इसका सही जानकारी हो इसके लिए स्मार्ट फोन और टैबलेट दिए गए।इसका सही प्रयोग कर अपने भविष्य को संवारने में मिल का पत्थर साबित होगा।प्रबंध निदेशक बृजेश कुशवाहा ने कहा विधार्थियो डिजिटल युग में सरकार का स्मार्ट फोन और टैबलेट पाकर अपने शिक्षा को और डेवलप करे ताकि आपका आने वाला भविष्य अच्छा हो।इस मौके पर कानूनगो ,लेखपाल आशुतोष पांडेय,गौरव सिंह,प्रबंधक सूरज मौर्य,प्रधानाचार्य नगीना यादव,जितेंद्र कुशवाहा,प्रबंध निदेशक बृजेश कुशवाहा,प्राचार्य डा.शिवाजी हेमकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?