To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : (गाजीपुर) नगर पालिका परिषद के सभासद व अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को तहसील परिसर कडी सुरक्षा के बीच मतगणना सम्पन्न हो गई। मतगणना के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था।
सेवराई तहसील के कम्पोजिटं विद्यालय में दिलदारनगर नगर पंचायत के हो रहे मतगणना कुल पांच चक्र में हुए। मतगणना में भाजपा प्रत्याशी अविनाश जयसवाल ने कुल 1913 मत पाकर 358 मतों से विजय घोषित हुए जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी अलीशेर राईन 15 55 मत पाकर उपविजेता रहे।
गौरतलब हो कि इससे पूर्व 1995 में भाजपा के प्रत्याशी रहे दिनेश गुप्ता विजेता घोषित हुए थे। लगभग 25 साल बाद दिलदारनगर में कमल के सिंबल पर भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने विजय घोषित कर भाजपा प्रत्याशी अविनाश जयसवाल को जीत का प्रमाण पत्र दिया। जीत के बाद कार्यकर्ताओं में हर्ष उल्लास का माहौल बना रहा। जीत के बाद दिलदारनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने विजय प्रत्याशी अविनाश जयसवाल को उनके गंतव्य तक जोड़ा। इसके पूर्व भी अविनाश जयसवाल निर्दल प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद बनें हुए थे। बाद में वह भाजपा में शामिल हों गए।
सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी रमीज राजा बढ़त बनाए हुए थे प्रथम चरण के मतदान के दौरान रमीज रजा 449 मध्य पाकर सबसे आगे रहे जबकि सपा प्रत्याशी अजय गुप्ता 390 मत पाकर दूसरे स्थान पर और भाजपा प्रत्याशी अविनाश जयसवाल 321 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। पांचवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय गुप्ता 1135 मत भाजपा प्रत्याशी अविनाश जयसवाल 1933 और बसपा प्रत्याशी कबीर 85, कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्म शमीम खान 66,निर्दल प्रत्याशी अनिल कुमार जयसवाल 67, अमित जयसवाल 184,निर्दल प्रत्याशी अलीशेर राईन 1555, दीपक 396, मोहम्मद रमीज रजा 1230,शैल जयसवाल 5, सीताराम 78 मत पायें। जबकि 12 मतदाताओ ने नोटा का प्रयोग करते हुए अपना मत दिया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers