सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी से आक्रोशित होकर दे दिया इस्‍तीफा

By: Tanveer
May 14, 2023
175

गाजीपुर : शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवम नगर पालिका परिसर गाजीपुर के सपा के टिकट के दावेदार विवेक कुमार सिंह “सम्मी” ने गाजीपुर सदर विधायक जयकिशन साहू के पार्टी विरोधी नीतियों से नाराज होकर समाजवादी पार्टी के 350 कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को सामुहिक इस्तीफा दिया।शम्‍मी सिंह ने जिला पंचायत सभागार में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को बताया कि लगभग साढ़े तीन सौ लोगों ने विधायक जैकिशन साहू के रवैये से आक्रोशित होकर सपा से इस्‍तीफा दे दिया है।यह सामुहिक इस्तीफा 2027 तक जयकिशन साहू के विधायक रहने तक रहेगा। इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं में अधिकांश लोग आये हैं और बाकी लोगों ने फोन से इस्तीफा की पुष्टि की है। शम्‍मी सिंह ने विधायक जैकिशन साहू पर आरोप लगाते हुए सदर विधायक के साथ विनोद अग्रवाल का गुप्तगु का फोटो भी वायरल किया है, कहा कि गाजीपुर में विनोद अग्रवाल की पत्नी को जिताने के लिए सदर विधायक ने मेरा टिकट कटवा दिया। कहा कि सदर सपा विधायक के चलते भाजपा का प्रत्‍याशी जीता है। उन्‍होने विधायक से सवाल पूछा है कि शरीफ राईनी के समर्थन देने के बावजूद भी भाजपा कैसे 3300 मतों से जीत गयी। जबकि पिछले चुनाव में शरीफ के बसपा के लड़ने और सांसद अफजाल अंसारी की जोरदार प्रचार करने के बावजूद भी केवल मामूली वोटों से भाजपा जीती थी। उन्‍होने कहा कि इस चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित थी क्‍योंकि नगरपालिका अध्‍यक्ष पर भ्रष्‍टाचार पर आरोप सिद्ध हो गया था। तत्‍कालीन डीएम मंगला प्रसाद ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी लेकिन सत्‍ता के दबाव में उनके उपर कार्रवाई नही हो रही थी। पूरे शहर के नागरिक बदलाव चाहते थे। लेकिन विधायक जैकिशन साहू और भाजपा नेता विनोद अग्रवाल के बीच 2022 के विधानसभा चुनाव में एक डील हुआ कि विधानसभा में हम शहर में आपकी मदद करेंगे जब नगरपालिका गाजीपुर के अध्‍यक्ष का चुनाव आएगा तो आप मेरी मदद करीयेगा। इसी डील के तहत जैकिशन साहू ने प्रदेश अध्‍यक्ष के सामने प्रतिष्‍ठा बनाकर कहा कि आप मेरे कहने से प्रत्‍याशी दीजिये मैं उसे तन-मन-धन से जीता कर लाऊंगा नहीं तो मैं आपके यहां चपरासी बन जाऊंगा। विधायक के दबाव पर सपा हाईकमान ने मेरा टिकट काट दिया। जिससे विधायक और बीजेपी दोनों की मंशा पूरी हो गयी। सपा प्रत्‍याशी दिनेश यादव तो केवल विधायक जैकिशन साहू के मोहरा थे असल में विधायक जैकिशन साहू भाजपा के प्रत्‍याशी को ही जिताना चाहते थे। जो व्‍यापारियों का मत जैकिशन साहू को विधानसभा में साइकिल पर मिला था वह व्‍यापारियों का दिनेश यादव को क्‍यों नहीं मिला। शम्‍मी सिंह ने कहा कि जबतक विधायक जैकिशन साहू सपा में अपने पद पर बने रहेंगे तबतक हम लोग समाजसेवा करेंगे। 2027 में उचित निर्णय लेंगे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?