To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई: गोवंडी स्थित न्यू गौतमनगर में दो गालों पर अवैध रूप से कब्जा जमाने वाले शातिर अपराधी अनीस अहमद तौफीक अहमद चौधरी ने अनेक फर्जी दस्तावेज बनवा लिया था। न्यायालय के आदेश पर देवनार पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके आज रविवार को न्यायालय में पेश किया तो उसे वहां से तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। शातिर अपराधी को गत एक अगस्त को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था और कुर्ला के मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत मिली थी। इस मामले में तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे हैंं। गिरफ्तार शातिर अपराधी के खिलाफ कुल पांच एफआईआर और एक दर्जन एनसी दर्ज है।
मुंबई उपनगर के पूर्व प्रादेशिक विभाग अंतर्गत आने वाले देवनार पुलिस ने कुर्ला के मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश पर अप्रैल महीने में ही मामला दर्ज कर लिया था और लंबी जांच पडताल के बाद शातिर अपराधी अनीस अहमद चौधरी को एक अगस्त को गिरफ्तार किया था और उसके बाद उसे कुर्ला मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था और आज, रविवार को पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने पर उसे पुन: अवकाशकालीन अदालत भोईवाडा मेें पेश किया गया, जहां से उसे मंगलवार, ०७ अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। शातिर अपराधी अनीस अहमद चौधरी ने सरकारी अधिकारियों से सांठगांठ करके फर्जी जन्म प्रमाणपत्र, फर्जी डोमेसाइल प्रमाणपत्र, फर्जी सर्वे पावती सहित फर्जी तरीके से खरीदी विक्री का एग्रीमेंट बनाकर शासन, प्रशासन और न्यायालय की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहा था। उसने दोनों गाले में अन्य तरीके से और कमरे बनवाकर रिलायंस एनर्जी से चार मीटर ले लिया। न्यायालय के आदेश पर देवनार पुलिस ने अनीस अहमद तौफीक अहमद चौधरी, शफीक अहमद तौफीक अहमद चौधरी चौधरी, श्रीमती ताजमा खातून अनीस अहमद चौधरी और हकीक अहमद तौफीक अहमद चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पडताल करते हुए अनीस अहमद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक विजय वाघमारे के अनुसार मामले की जांच चल रही है, जिससे उसके और काले चिटठे सामने आ सकते हैं। इसी लिए न्यायालय से शातिर बदमाश को पुलिस हिरासत में देने की मांग की गई और न्यायालय ने तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में दे दिया है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers