जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका मुहम्मदाबाद क्षेत्र मे किया रूट मार्च

By: Izhar
Apr 29, 2023
110

गाजीपुर : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका मुहम्मदाबाद क्षेत्र मे रूट मार्च एवं पोलिग बूथो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मतदान केन्द्र सहकारी क्रय विक्रय समिति युसुफपुर पहुचकर वहां की चुनावी व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।इस दौरान  उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रो की संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा क्षेत्रो में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये। अधिकारी अपने दायित्वो का बोध भलि-भाति समझ ले तथा उनको जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हुए क्षेत्रो में भ्रमणशील रहेगे, साथ ही उपद्रवी एवं असमाजिक तत्वो पर पैनी नजर बनाये रखेगे। जिलाधिकारी ने इस दौरान नगरवासियों से ं आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करने की अपील की। उन्होने लोगो से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही। किसी भी प्रकार की अफवाह एवं भ्रामक सूचना फैलाने एवं देने वालो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद भारत भार्गव,, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद एवं अन्य अधिकारी, मौजूद रहें । तत्पश्चात उन्होने नगर पालिका परिषद गाजीपुर के आलम पट्टी चौराहा से एमएएच इण्टर कालेज होते हुए चंपाबाग, खुदाईपुरा होते हुए  नगर के विभिन्न क्षेत्रो में रूट मार्च करते हुए आम जनमानस से सुरक्षा व्यवस्था एवं आचार संहिता के पालन से सम्बन्धित वार्ताकर कर बिना किसी डर भय के मतदान करने की अपील की।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?