ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने भी राजस्व कर्मियों पर बेवजह मामले को उलझाने का लगाया आरोप,खेल मैदान लगभग साढ़े पांच बीघा रकबा महज डेढ़ बीघा में रह गया है सीमित

By: Izhar
Apr 16, 2023
178


राजस्वकर्मीयों के द्वारा उचित माप कर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया तो उच्च न्यायालय में करूंगा अपील 

सेवराई : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र के बरेजी गांव में बच्चों के खेलने के लिए फील्ड पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीबी चलाकर किया गया सीमांकन। इस बीच ग्रामीणों में गहमागहमी की स्थिति बनी रही। वही शिकायतकर्ता राजस्व कर्मियों के द्वारा किए गए नापी को अभी भी गलत बता रहे हैं। ग्राम प्रधान ने भी राजस्व कर्मियों पर भी बेवजह मामले को उलझाने का आरोप लगाया है।

जानकारी अनुसार बरेजी गांव में गाटा संख्या 760 और 778 ग्राम सभा की भूमि पर खेल मैदान के लिए चिन्हित है। लेकिन मौजूदा परिवेश में करीब साढ़े 5 बीघा के रकबे का खेल मैदान महज एक से डेढ़ बीघा में ही सीमित रह गया है। जिस पर शिकायतकर्ता गांव निवासी भीष्म सिंह कुशवाहा जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर मामले में खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए शिकायत की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित राजस्व टीम के द्वारा रविवार को उक्त गाटा संख्या की भूमिका सीमांकन किया गया इस दौरान गाटा संख्या 760 के रकबा 0.814 हेक्टेयर की भूमिका सीमांकन किया गया इस दौरान काश्तकारों के द्वारा कब्जा कर जोती जा रही करीब 8 बिस्वा से अधिक की भूमि पर जेसीबी चलाकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराते हुए मेड़बंदी की गई। वहीं राजस्व कर्मियों के द्वारा गाटा संख्या 778 के रकबा 0.565 की सीमांकन किया जा रहा है। शिकायतकर्ता नहीं बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद संबंधित राजस्व कर्मियों के द्वारा केवल औपचारिकताएं पूरी की जाती हैं। उन्होंने बताया कि अगर राजस्व कर्मियों के द्वारा उचित माप कर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो इनके खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करूंगा। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम इकबाल सिंह यादव ने बताया कि मामले में राजस्व कर्मियों द्वारा केवल हीला हवाली की जा रही है करीब 10 बार से अधिक नापी की जा चुकी है। लेकिन बावजूद अभी तक इसका निस्तारण नहीं हो सका है। जिससे गांव में विवाद की स्थिति बन रही है। इस बाबत राजस्व निरीक्षक जयशंकर ने बताया कि टीम द्वारा नापी की जा रही है रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।





Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?